मै सुनील राज्य उत्तर प्रदेश सिटी बहराइच मोहल्ला बशीर गंज में एक छोटे और गरीब मोहल्ले में रहता हूँ पश्चिम की और दबंग यादव और पूरब ,उत्तर ,दछिण, की तरफ दबंग मुस्लिम और उसके बीच में कुछ टूकड़ी केवट जात के लोग रहते है रहते है जो २०० सौ वर्सो से उसी स्थान पर रहते है जो बहुत ही गरीब है और उनके घर का खर्चा उनकी औरते मजदूरी बर्तन मजना दुसरो के घर काम काज कर के चलती है जिनकी घर की इस्थिति बहुत ही ख़राब है जिनके छोटे छोटे बच्चो के हाथ में किताब होना चाहिये उसकी जगह पर हाथ में कंचा , ताश के पत्ते और कुछ बड़े होने पर दारू बीडी और नसे की हार हालत अपना लेते है जीससे जुआ खेलने के लिये कर्ज लेते है और कर्ज में डूब जाते है कर्ज तो दे नहीं पते है जीशासे उनकी घर की औरतो को घर चलने के लिये घर से निकलना पड़ता है इस मोहल्ले के केवट जात की आवादी लगभग १५०० सौ लोग होंगे इसमें से ५० लोग पड़े लिखे १४५० लोग अनपर है इस मोहल्ले की इस्थिति बहुत ही नाजुक है इतनी नाजुक है.
No comments:
Post a Comment